JEE Advanced 2020: 17 मई को आयोजित होगी परीक्षा, अमेरिका में भी होगा परीक्षा का केंद्र

जईई एडवांस 2020 की परीक्षा 17 मई 2020 को आयोजित की जाएगी। इस बार आईआईटी दिल्ली ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Advanced 2020) कराने जा रहा है। रविवार को आईआईटी जेएबी की हुई बैठक में ये फैसले लिए गए।

JEE Adavnced 2020 परीक्षा की तयारी के लिए देखें पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र, उत्तर व रेजोनेंस के विशेषज्ञों द्वारा उनका विस्तृत विश्लेषण

वर्ष 2019 के विश्लेषण, वर्ष 2018 के विश्लेषण, वर्ष 2017 के विश्लेषण

एक और बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है कि इस बार परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। इसेस पहले जेईई मेन में टॉ करने वाले 2,40,000 उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए एलिजिबल थे। इस बार इस संख्या में 10,000 का इजाफा हुआ है। इस साल 2020 में 2,50,000 जेईई मेन से जेईई एडवांस के लिए शार्टलिस्ट किए गए हैं।

JEE Main 2020: जेईई मेन का पैटर्न भी बदला, अब 75 प्रश्न ही पूछे जाएंगे

बैठक में बताया गया कि अमेरिका में भी परीक्षा का आयोजन होगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि जेईई एडवांस के लिए अमेरिका में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यही नहीं इसके लिए सैन फ्रांसिस्को में भी परीक्षा सेंटर बनाया जाएगा। भारत सहित छह अन्य देशों में होगी परीक्षा

आपको बता दें कि 17 मई 2020 को जेईई एडवांस के पेपर के समय में भी बदलाव किया गया है। इस बार जेईई एडवांस का पहला पेपर सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे होगा। इससे पहले जईई एडवांस का पेपर-2 दोपहर 2 बजे शुरू होता था लेकिन अब टाइम बदलकर 2.30 कर दिया है।

गत वर्ष रेजोनेंस के कुल 5162 विधार्थियों ने JEE Advanced 2019 में सफलता अर्जित की थी जो की देश के किसी भी संस्थान की अपेक्षा सर्वाधिक चयन है

JEE Advanced Result Resonance

आईआईटी जेएबी द्वारा लिए गए फैसले के बारे में बताते हुए प्रोफेसर वी रामगोपाल राव ने कहा कि जेईई परीक्षा अब दुनियाभर के पांच देशों में होगी। इसमें पहली बार अमेरिका को जोड़ा गया था। अभी तक भारत के अलावा जेईई (एडवांस्ड) के सेंटर दुबई, ढाका, अदीस अबाबा (इथोपिया), काठमांडु, सिंगापुर और कोलंबो में हैं। वहीं, अदीस अबाबा और कोलंबों में छात्रों की संख्या ज्यादा नहीं होने की वजह से एग्जाम सेंटर को खत्म करने का भी फैसला लिया गया है।

रेजोनेंस में अकादमिक सत्र 2020-21 के लिए आवेदन शुरू हो चुके है, जिनमे आप प्री- इंजिनीरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तयारी के लिए एडमिशन ले सकते है और पा सकते है 90 प्रतिशत स्कालरशिप

अधिक जानकारी के लिए आवेदन करने के लिए यंहा क्लिक करें

ResoFAST 2019