देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले संस्थान रेज़ोनेंस के विद्यार्थियों ने जेईई मेन 2025 (अप्रैल सत्र) के परिणामों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रेज़ोनेंस के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करके संस्थान की शैक्षणिक श्रेष्ठता को एक बार फिर सिद्ध किया है।
अब तक के विश्लेषण के अनुसार, आर्चिश्मान नंदी ने 100 परसेंटाइल प्राप्त करते हुए ऑल इंडिया रैंक 13 हासिल की है। इसके साथ ही रेज़ोनेंस के 22 विद्यार्थियों ने 99.9 परसेंटाइल से अधिक (NTA स्कोर), 206 विद्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल से अधिक और 632 विद्यार्थियों ने 95 परसेंटाइल से अधिक स्कोर करके एक बार फिर संस्थान के लिए गौरव के क्षण रचे हैं।
चयनित विद्यार्थियों में से 94% से अधिक रेज़ोनेंस के रेगुलर क्लासरूम कॉर्सेज़ (ऑफलाइन कोचिंग) से हैं, जबकि लगभग 6% विद्यार्थी डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम डिवीज़न से हैं, जो कि संस्थान की विविध शिक्षण विधियों की सफलता को दर्शाता है। रेगुलर क्लासरूम कॉर्सेज़ के बेहतरीन परिणाम संस्थान की सशक्त शैक्षणिक प्रणाली और श्रेष्ठ मार्गदर्शन को प्रमाणित करते हैं।
रेज़ोनेंस के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक श्री आर.के. वर्मा ने सफल छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस सफलता का श्रेय संस्थान की गुणवत्ता-युक्त शिक्षण पद्धति, विद्यार्थियों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग को दिया।
श्री वर्मा ने कहा, “ये परिणाम रेज़ोनेंस की अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। हमारी विशेष शैक्षणिक प्रणाली और लगातार दी गई मेंटरशिप ने अत्यधिक प्रतिस्पर्धी वातावरण में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाया है।"
इस उपलब्धि पर संस्थान के सभी केंद्रों में जश्न का माहौल रहा। फैकल्टी सदस्यों ने मिठाइयाँ बाँटी और छात्रों ने ढोल-नगाड़ों की ताल पर नाचते हुए अपनी खुशी का इज़हार किया। टॉपर्स और मौजूदा छात्र एक साथ जश्न में शामिल हुए।
इसके साथ ही रेज़ोनेंस ने जेईई (एडवांस्ड) 2026 के लिए अपने महत्वाकांक्षी 'VISHESH PLUS' कोर्स की घोषणा की है। यह विशेष कार्यक्रम उन विद्यार्थियों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो जेईई (एडवांस्ड) 2026 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का लक्ष्य रखते हैं।
'VISHESH PLUS' रेजोनेंस की वर्षों की विशेषज्ञता और विद्यार्थियों की आवश्यकताओं की गहरी समझ का परिणाम है। यह कोर्स विद्यार्थियों को जेईई (एडवांस्ड) की चुनौतीपूर्ण परीक्षा के लिए एक समग्र और गहन तैयारी प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है।
रेज़ोनेंस की हमेशा से यह कोशिश रही है कि कोई भी आर्थिक आधार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित ना रहे। इसी क्रम में संस्था ने 'VISHESH PLUS' कोर्स में 100% तक की स्कॉलरशिप की घोषणा की है, जो कि जेईई मेन, बोर्ड परीक्षाओं, ओलम्पियाड्स और संस्थान द्वारा आयोजित विशेष प्रवेश परीक्षा 'ResoNET' जैसे विभिन्न माध्यमों से प्राप्त की जा सकती है। विशेष बात यह है कि बेटियों के लिए न्यूनतम 25% की स्कॉलरशिप सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा, JNV के छात्र, सरकारी / निजी शिक्षक के बच्चे, NCC, रेलवे, पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स, डिफेंस स्टाफ के बच्चे, सिंगल पैरेंट्स (माँ) के बच्चों आदि के लिए भी आकर्षक स्कॉलरशिप योजनाएँ उपलब्ध हैं।
उल्लेखनीय है कि रेज़ोनेंस, इंजीनियरिंग (JEE Main, JEE Advanced) और मेडिकल (NEET-UG) प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में अग्रणी संस्थान है, जो पिछले दो दशकों से विद्यार्थियों को श्रेष्ठ मार्गदर्शन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है।
आईआईटी मद्रास से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री प्राप्त श्री आर.के. वर्मा द्वारा 11 अप्रैल 2001 को स्थापित यह संस्थान आज लगभग 11 लाख विद्यार्थियों की सफलता का आधार बन चुका है।