अनुप्रति योजना : मेधावी विद्यार्थियों के लिए द्विवर्षीय निःशुल्क कोचिंग योजना

प्रिय विद्यार्थी,

आपसे अनुरोध है की यदि आप निःशुल्क योज़ना के अंतर्गत अध्ययन करना चाहते हैं तो निम्न लिखित पात्रता की शर्तें और आवश्यक दस्तावेज़ो की जानकारी हासिल करने के पश्चात अपनी जानकारी नीचे दिये गए फॉर्म मे उपलब्ध करवाएँ। हमारे सीनियर अधिकारी आपसे शीघ्र संपर्क करेंगे।

आवेदन करने की अंतिम तिथिः राजस्थान सरकार द्वारा शीघ्र ही घोषित की जाएगी।

निःशुल्क कोचिंग योजना की आवेदन प्रक्रिया के लिए संपर्क करें 0744 2777777, 2777700, Whatsapp: 73400 10345

अभ्यर्थी की पात्रता


  • अभ्यर्थी राजस्थान राज्य का मूल निवासी हो।
  • अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति-पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग का सदस्य हो।
  • अभ्यर्थी के माता-पिता / अभिभावक की वार्शिक आय (अभ्यर्थी की आय को सम्मिलित करते हुए यदि है तो) रूपये 8 लाख से कम हो या जिनके माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिक होने पर पे मैट्रिक्स का लेवल-11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे है। अभ्यर्थी के माता-पिता / अभिभावक राजकीय/ बोर्ड/ निगम/ निजी सेवा में सेवारत/ कार्यरत वेतनभोगी है तो विभागाध्यक्ष/ कार्यालयध्यक्ष/ नियोक्ता द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र।
  • अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में संचालित अनुप्रति योजना का लाभ नहीं लिया हो।
  • योजनान्तर्गत षैक्षणिक योग्यता परीक्षावार वित्त विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार होगी, जो कि शीघ्र ही जारी किया जाने वाला है।

अपलोड किये जाने वाले दस्तावेज


  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र प्रति।
  • अभ्यर्थी के जनाधार कार्ड, आधार कार्ड की प्रति।
  • अभ्यर्थी को अपने स्वयं के बैक का नाम, खाता नम्बर, बैंक आईएफएससी कोड, ब्रांच का नाम ऑन लाईन आवेदन पत्र में करना होगा।
  • कक्षा 10 व 12वीं की अंकतालिका के साथ योजनान्तर्गत षैक्षणिक योग्यता सम्बंधी दस्तावेज परीक्षावार वित्त विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा जारी
  • मूल निवास प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र को जन–आधार से लिंक करवाएँ और अपडेट करें ।
Please Provide the below details

*
 
*
 
*
 
*
 
*
 
*
*
   
*
   
*
 
*
 
*
 
*